


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सेवा से निवृत हुए पुलिस कांस्टेबल का मोबाइल चोरी कर उसके बैंक खाते से करीब साढ़े आठ लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस बारे में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि रिटायर्ड कांस्टेबल मनोज कुमार ने 18 जून को रिपोर्ट दी थी कि उसकी तबीयत खराब होने पर उससे पटेल नगर निवासी सोनू मेघवाल मिलने आया था। आरोपी ने उससे तीन हजार रुपए उधार भी मांगे थे, जो उसने देने से मना कर दिया। इस बीच आरोपी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। आरोपी सोनू मेघवाल ने उसके चोरी किए गए मोबाइल से बैंकिंग इंटरनेट यूज कर बैंक खाते से करीब साढ़े आठ लाख रुपए चोरी कर लिए। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई नैनू सिंह को सौंपी थी। आरोपी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश हुए।


