ताजा खबरे
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरणसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यासहिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती के लिए कार्यालय का उद्घाटनमेडिकल कॉलेज: प्राचार्य डॉ. सोनी ने ली बैठक, विभागाध्यक्षों को दिए निर्देशशहर कांग्रेस कमेटी के 22 मंडल अध्यक्षों में से 19 की घोषणाबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे तक असरअवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर करें औचक कार्रवाई- ज़िला कलेक्टरसेवानिवृत बैंकर्स ने मनाया होली मिलन समारोह-किया सम्मानबीकानेर : नापासर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, दूषित मिठाई नष्टसड़क दुर्घटना में 2 की मौतनहरबंदी : 20 मार्च से 20 अप्रेल तक आंशिक, इसके बाद पूर्ण नहरबंदी
IMG 20230728 WA0241 अंधेरे में डूब जाता है <em>नोखा </em>का यह इलाका Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले के नोखा औद्योगिक क्षेत्र में हर बुधवार शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्णतः विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। जिससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र में ब्लैक आऊट की स्थिति हो जाती है जिससे इस क्षेत्र में संचालित लगभग 140 इकाइयों तथा करीब 4000 श्रमिकों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ती है ।
विभाग के अधिकारी इसे सरकारी आदेश बताते है जबकी विभागीय आदेशनुसार सिंगल फेस आपूर्ति का प्रवधान भी है।नोखा औद्योगिक क्षेत्र की इस समस्या के निस्तारण के संदर्भ में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मन मोहन कल्याणी ,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने आज जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज से मुलाकात कर नोखा औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे ब्लैक आउट नहीं करने व नियमानुसार सिंगल फेस जारी रखने की मांग रखी । इस पर भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि आगे से पूर्ण ब्लैकआउट नही रहेगा नियमानुसार सिंगल फेस व्यवस्था सुचारू रहेगी।


Share This News