ताजा खबरे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया निश्चेतन विभाग में डॉक्टर्स चेम्बर्स का उद्घाटनदलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तारआसाराम जोधपुर पहुंचा, 31 मार्च तक जमानतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा व विधायक व्यास होली के राम राम पर लोगों से मिलेअज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौतअनूठी परम्परा: धधकती होलिका अग्नि में कूदा, मथुरा होली की परंपराइस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होलीहोली पर 5 विदेशी सैलानियों को भांग चढ़ी, अस्पताल में रहे भर्तीमौसम में बदलाव, जयपुर में ओलावृष्टि, विभाग ने कही यह बातदेश-विदेश की खास खबरों पर एक नज़र, युद्ध पर ट्रम्प ने कही यह बात
IMG 20211103 181707 दुष्कर्म का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी, मीटर ठीक करने आया था Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो व फोटो बनाने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट चूरू के महिला पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि उसके घर का बिजली का मीटर खराब हुआ था। तब बिजली विभाग में काम करने वाला महेन्द्र कुमार मीटर सही करने आया। तब उसके साथ विवाहिता की जान पहचान हुई। आरोपी दोपहर के समय एक दिन घर आया और चाय पीने की बात कहीं। चाय बनाकर लाने पर महेन्द्र कुमार ने कुछ खाने की इच्छा जताई। तब विवाहिता रसोई से बिस्कुट लेकर आई। चाय पीने से विवाहिता बेसुध हो गई, जिसके साथ युवक ने जबरदस्ती रेप किया। वहीं, उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद लगातार युवक वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमक देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार में लाखों रुपए ले लिए। इसके बाद एक दिन मेरे पति से मेरे बेटे को बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम करीब 5 लाख 70 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी कई बार आरोपी विवाहिता को डराता धमकाता रहा और दुष्कर्म करता रहा। वहीं, विवाहिता से नकद रुपए भी डराकर लेता रहा। यहीं नहीं फाइनेंस कंपनी में जाकर कुछ अन्य महिलाओं के नाम से भी आरोपी ने लोन ले लिया।


Share This News