Tp न्यूज। वेतन के मुद्दे को लेकर ईसीबी में धरना आठवें दिन भी जारी रहा। मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया गया। प्राचार्य की गाडी को धक्का दे परिसर से बाहर निकाला। एक स्वर में लगे गो-बेक के नारे, बीटीयु के कार्मिकों को भी नहीं दिया प्रवेश
मीडिया में मामला उछलता देख सीमओ व तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राचार्य के माध्यम से आया प्रस्ताव, कहा आन्दोलन समाप्त करो, 2 दिन में समस्या समाधान करवाएंगे l कार्मिकों ने बिना मांगे माने आन्दोलन हटाने से किया इनकार, कहा सरकार दे लिखित में, झूंठे झांसों में नहीं फसेंगे, अब चाहिए स्थायी समाधान l
उधर, बीकानेर कलेक्टर नामित मेहता ने की तकनीकी शिक्षा की प्रमुख शासन सचिव से बात, कहा सरकार की हो रही बदनामी, निकले त्वरित समाधान
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में वेतन न मिलने के कारण धरने के आज आठवें दिन कार्मिकों ने आज मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया l गौरतलब है कि पिछले 7 महीनों से वेतन नहीं मिलता है जिसके चलते कर्मचारियों के परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं l आज आठवें दिन कार्मिकों ने तकनीकी शिक्षा विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए l ज्ञात रहे की यूनिवर्सिटी एग्जाम जारी हैं इसलिए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें एग्जाम में जाने दिया गया l यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत करा दिया गया है कि कल से छात्रों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगाl प्राचार्य डॉ जय प्रकाश बाबू ने कार्मिकों को संबोधन में बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से मांगों को पूरा करने के लिए 2 दिन का समय मांगा गया है l परंतु कार्मिक तकनीकी शिक्षा विभाग व सरकार की बातों पर आश्वस्त नहीं हुए हैं, कार्मिकों ने कहा कि जब तक स्थियी समाधान न किया जाए तब तक धरना जारी रहेगा l
यह है मांगे :
1. 7 महीनों का बकाया वेतन शीघ्र मिले
2. वेतन वितरण में निरंतरता हो,
3. ईसीबी का पूर्ण सरकारीकरण किया जाए
इन संघटनों का मिला समर्थन
1. अखिल भारतीय सफाई श्रमिक कांग्रेस के अध्यक्ष ने मुख्मंत्री को पत्र लिख त्वरित समाधान करने की बात कही है
2. राष्ट्रीय भ्रस्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान नई दिल्ली ने रेक्टा को समर्थन पत्र जरी कर सरकार की कड़ी निदा करते हुए मुख्मंत्री को पत्र लिखा है l
3. बीकानेर महापौर ने अपने फेसबुक पेज से कर्मचारियों का समर्थन करते हुए वेतन वितरण शीघ्र करवाने हेतु सरकार से आग्रह किया है
रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया कि कार्मिकों में गुस्सा है और जब तक वेतन संबंधी समस्या के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगाl इसी क्रम में कल से कर्मिक अनशन जारी रहेगा l यदि सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा l आज के आंदोलन को डॉक्टर विकास शर्मा, डॉ मनोज कुड़ी, डॉ राधा माथुर, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ गणेश सिंह , राजेंद्र सिंह शेखावत, उदय व्यास, ओम जी, के जी व्यास, तनु आचार्य, देवेंद्र ने संबोधित किया l डॉ मनोज कुड़ी ने बताया कि कल से शौकत अली, मनोज कुड़ी, उदय कुमार व्यास, राजेंद्र सिंह शेखावत, धर्माराम सुनील, राजेंद्र यादव, परमिंदर, देवेंद्र, व कैलाश क्रमिक अनशन पर बैठेंगे ।