ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 68 बीकानेर : सिलेंडर की पाईप लीकेज होने से आग लगी, 2 को बाहर निकाला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले की खाजूवाला तहसील में सोमवार देर रात सिलेंडर पाइप लीक होने से आग लग गई। इस दौरान आबकारी विभाग के एक सिपाही के हौंसले के चलते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा दो जनों की जान पर आ सकती थी। मिली जानकारी के मुताबिक

खाजूवाला में आबकारी थाना के सामने सोमवार देर रात को दुकान के ऊपर मकान में सिलेंडर की पाईप लीकेज होने भीषण आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई और पूरे मकान में आग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर फटा नहीं, परंतु वह आग के साथ-साथ धधकता रहा। आग से मकान के अंदर रखा सामान पूरा जलकर राख हो गया।
घर में कॉ-ऑपरेटिव बैंक खाजूवाला के दो कर्मचारी खाना बना रहे थे। ये दोनों आग में फंस सकते थे लेकिन ग्रामीणों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की सूझबूझ से सकुशल नीचे उतारे गए। आबकारी पुलिस थाना के सिपाही रामावतार ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। नगरपालिका खाजूवाला के जेईएन विकास ज्याणी टीम के साथ पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, जिसमें नगरपालिका की टीम सफल रही।

आबकारी थाना के सिपाही रामावतार व नगरपालिका के जेईएन विकास ज्याणी के प्रयासों से ही आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान खाजूवाला एसडीएम श्योराम, पुलिस थाना खाजूवाला के सीआई रामप्रताप वर्मा, नगरपालिका के जेईएन विकास ज्याणी, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, दंतौर उप तहसील के नायब तहसीलदार अनोपाराम आदि मौके पर मौजूद रहे।


Share This News