सीएमएचओ ने पलाना व देशनोक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलाना का औचक निरीक्षण किया। रविवार व राजकीय अवकाश के दिन भी स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 घंटे ओपीडी की व्यवस्था रहती है। पीएचसी पलाना पर दो कार्मिक बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी साप्ताहिक अवकाश पर थी। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि हेल्थ सुपरवाइजर अमिता 20 जुलाई से बिना लिखित सूचना अनुपस्थित थी जबकि एएनएम नरेशपति 1 दिन के लिए बिना सूचना अनुपस्थित पाई गई। दोनों कार्मिकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर देना होगा अन्यथा एक तरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डॉ अबरार द्वारा समस्त फ्लैगशिप कार्यक्रमों व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
वहीं देशनोक अस्पताल में समस्त स्टाफ उपस्थित मिला व फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति में भी सुधारात्मक वृत्ति नजर आई ।