ताजा खबरे
IMG 20201030 132451 scaled पीबीएम ब्लड बैंक स्टाफ का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज जमीअत उलमा बीकानेर द्वारा PBM हॉस्पिटल के ब्लड बैंक स्टाफ को सम्मानित किया गया, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कोरोना काल में इनका लगातार लोगों की ख़िदमत करना साथ ही ख़ासकर प्लाज़्मा थैरेपी से इन्होंने कार्य कर हमारा सहयोग किया उससे  इनकी हिम्मत और हौसला अफ़ज़ाई करना हम सब का फ़र्ज़ है इसलिए जमीअत उलमा के पदाधिकारियों ने  ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर देवराज आर्य और डॉक्टर अरुण भारती को उनके नेक कार्य की वजह से परमवीर सम्मान से और डॉक्टर  सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर कालूराम, डॉक्टर विकास कालेर, डॉक्टर ऋषि माथुर, डॉक्टर कुलदीप मेहरा और डॉक्टर ईशान जोशी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया*, जमीअत उलमा मुसलमानों का अग्रणी संग़ठन है जो बगैर किसी मजहबी भेदभाव के लोगों की खिदमत करता है साथ मुल्क में आपसी सौहार्द,भाईचारा और मोहब्बत बढ़ाने का कार्य करता है, बहरहाल इस मौक़े पर मोहम्मद राशिद कोहरी,सैयद इमरान, हाफिज अजमल, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी,शोएब भाई सैयद रिज़वान,एडवोकेट अरशद ख़िलजी,अमीन राठौड़,हाफिज अ.रहमान, सईद नेताजी,मोहम्मद सादिक़ आदि मौजूद थे।


Share This News