ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20230718 WA0152 जीवन में कोई एक खेल के साथ अनिवार्य रूप से जुड़ना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज।नारी शक्ति विमेंस पावर के द्वारा महिला मंडल बालिका उच्च मां विद्यालय में कार्यक्रम हिफाजत रखा गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी पुलिस अधीक्षक शालिनी बजाज ने कहा की युवतियों और बालिकाओं को जीवन में कोई एक खेल के साथ अनिवार्य रूप से जुड़ना चाहिए,और वर्तमान समय में आत्मरक्षा की तकनीक को सीखना चाहिए,कार्यक्रम में सी के बिड़ला हॉस्पिटल के डिप्टी मैनेजर संजीव कुमार जाजोरिया ने कहा की हिट इंडिया फिट इंडिया की परिकल्पना को ऐसे कार्यक्रमों से ही साकार किया जा सकता है,कार्यक्रम में नारी शक्ति की अध्यक्षा मधुखत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की उनकी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम करवाती है जिनमे हिफाजत कार्यक्रम महिलाओं और बेटियो को आत्मविश्वास के साथ जीना सिखाएगी ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए की। वही 100 से अधिक छात्राए विद्यालय और महाविद्यालय की शामिल हुई,कार्यशाला में आने वाली सभी छात्राओ को सी के बिरला हॉस्पिटल की तरफ से टी शर्ट प्रदान की गई, संसई प्रीतम सेन और सोनिका सेन ने छात्राओं को आत्मरक्षा की स्किल्स का प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला में नारी शक्ति टीम की मंजूषा भास्कर,रजनी कालरा रीटा माथुर सुषमा राय,कविता वर्मा सहित अनेक सदस्य भी उपस्थित रही,अतिथियों का धन्यवाद और आभार गजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया,कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।


Share This News