Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के नाल थाना इलाके में दो बड़े हादसों में 3 की मौत हो गई। पहला पिकअप व टैक्सी की भिड़ंत में एक बच्चे की मौत हो गई थी तो वहीं शाम को एक बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे दो यात्री सड़क पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गये जिससे दोनों
नीचे गिर गये। नीचे गिरते ही बस में बैठे यात्रियों के चिल्लाने पर बस को रोका गया। पता चला कि दोनों यात्री सड़क पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गये। टकराने के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लेकर आये, जहां
उसकी मौत हो गई। वहाँ लोगों को कहना था कि समय रहते अगर इन्होंने साइन बोर्ड को देख लिया होता तो शायद इन दोनों की जान बच सकती थी।