Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान राज्य खान एवं खनिज कर्मचारी संघ (भामसंघ) का प्रतिनिधि मंडल आरएसएमएम प्रबंध निदेशक एवं खान भुविज्ञान विभाग निदेशक आईएएस संदेश नायक से मिला।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि वार्ता में सभी कामगारों के प्रमोशन में सब्जेक्ट टु वेंकेंसी हटाने, कामगारों से प्रबंधन कैडर में पदौन्नति, प्रोफिट लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम लागु करने तथा विभागीय सालाना लाभ में से लाभांश कामगारों में वितरण करने सहित विभिन्न कामगार हितार्थ विषयों पर की गई। वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओझा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, कार्पोरेट शाखा महामंत्री सत्यनारायण गुप्ता तथा भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रतीक सिंह राणावत ने भी भाग लिया।