ताजा खबरे
IMG 20230715 WA0437 विधायक सिद्धि कुमारी ने की जन सुनवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धिकुमारी ने अपने कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कई मामलों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि कार्यालय में कोई भी जनसमस्या मेरे संज्ञान में आई है मैंने उसका हल करने का सार्थक प्रयास किया है राज्य में विपक्ष की विधायक होने के बावजूद भी मेरा प्रयास रहता है कि कोई कार्य में विधायक निधि कोष से करवाकर क्षेत्र के लोगो को निजात दी जाए। इस अवसर पर जन सुनवाई में तिलकनगर , सुभाषपुरा , चौधरी कालोनी , आजाद नगर, उदयरामसर , गंगाशहर आदि क्षेत्रों के लोगों के साथ उम्मेदसिंह, पार्षद अनूप गहलोत, गजेंद्र सिंह लूंछ, नरेंद्र सिंह बीका, रामेश्वर लाल, नरपत सिंह,डॉ भगवानसिंह मेडतिया, उषा कँवर किरणकवर, नीता शर्मा, लक्ष्मी भाटी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक कार्यालय में नियमित होने वाली जन सुनवाई में ना केवल भाजपा बल्की कांग्रेस के भी पार्षद भी अपने वार्ड की समस्या लेकर के आते है जिनका विधायक द्वारा स्न्वेदनशीलता पूर्वक प्रयास किये जाते हैं।


Share This News