ऊर्जा मंत्री देशनोक में रहे मौजूद, कहा- मुख्यमंत्री ने संकल्पबद्धता के साथ नगरीय क्षेत्रों में मुहैया करवाई आधारभूत सुविधाएं
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान जिले के तीन नगरपालिका क्षेत्रों में 1499.97 लाख रुपए के 102 कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने देशनोक के 599.97 लाख रुपए के 12, खाजूवाला के 300 लाख के 48 तथा श्रीडूंगरगढ़ में 600 लाख के 42 कार्यों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सीसी सड़क एवं चौड़ाई करण कार्य का शिलान्यास किया।
देशनोक और खाजूवाला नगर पालिका तथा श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह आयोजन हुए।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी देशनाेक में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया है। इन कार्यों के पूर्ण होने से आमजन को और अधिक सहूलियत होगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्ध और पूर्ण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी सहित पार्षद, अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।