Thar पोस्ट, न्यूज। भोपाल मध्यप्रदेश में 3 अगस्त से 6 अगस्त 2023 तक चार दिवसीय इन्टरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल ‘उन्मेष‘ जो कि साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित हो रहा है। इस दूसरे फेस्टिवल में बीकानेर के पांच साहित्यकारों की सृजनात्मक-रचनात्मक भागीदारी रहेगी।
इस आयोजन में साहित्यकार, चिंतक डॉ. नंदकिशोर आचार्य, साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी‘, राजस्थानी कवि-कथाकार कमल रंगा, कवि-आलोचक डॉ ब्रजरतन जोशी एवं युवा कवि-कथाकार संजय पुरोहित उक्त समारोह में सहभागिता करेंगे। बीकानेर के रचनाकार अलग-अलग सत्रों मे पैनल डिस्कशन, राजस्थानी काव्य पाठ राजस्थानी कहानी पाठ करेंगे।
देश में होने वाले इस दूसरे इन्टरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में भारत सहित अन्य देशों के करीब 500 से अधिक एवं 70 भाषाओं के प्रतिनिधि लेखक, कवि, आलोचक, और विख्यात विद्वान रचनाकार भाग लेंगे।
इस बाबत प्रज्ञालय के राजेश रंगा एवं कासिम बीकानेरी ने बताया की नगर के हिन्दी और राजस्थानी के पांच रचनाकारेां का इस महत्वपूर्ण दूसरे ऐतिहासिक इन्टरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में नगर का प्रतिनिधित्व करने पर विभिन्न कलाअनुशासनो के सृजनधर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है, क्योंकि यह बीकानेर कि समृद्ध साहित्यिक परंपरा में एक नया आयाम है।