Thar पोस्ट, न्यूज। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को पशु चिकित्सा क्षेत्र में 4 सौगातें प्राप्त हुई हैं।
पशु पालन विभाग द्वारा श्रीकोलायत क्षेत्र में 2 नए पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत किए हैं। वहीं दो अन्य पशु चिकित्सा केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए 56 लाख 70 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
ग्राम पंचायत मुख्यालय जागणवाला एवं बच्छासर में नवीन पशु उप केन्द्र स्वीकृत – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि जागणवाला और बच्छासर से पशु उप केन्द्र खुलवाए जाने की मांग अनवरत प्राप्त हो रही थी। इसके आधार पर उनके द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुरूप पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय जागणवाला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय बच्छासर में नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री भाटी ने बताया कि यह दोनों ग्राम कृषि एवं पशु बहुल क्षेत्र है। यहां बड़ी संख्या में पशुपालन किया जाता है। यहां पशु उप केन्द्र खुलने से क्षेत्र के पशुपालकों को बहुत राहत प्राप्त होगी, पशु चिकित्सा सुविधा मिलने के साथ-साथ मुफ्त दवाईयाँ भी उपलब्ध होने लगेंगी, जो पशु पालकों के लिए बड़ी सौगात है।
ग्राम माणकासर एवं मिठड़िया के पशु चिकित्सा केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु 56 लाख 70 हजार रुपये स्वीकृत
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनकी अनुशंषा पर पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय माणकासर में संचालित राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु 37.02 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय मिठड़िया में स्वीकृत पशु चिकित्सा उप केन्द्र के भवन निर्माण हेतु 19.68 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है। शीघ्र ही इन पशु चिकित्सा केन्द्रों के भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया जायेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को शीघ्रातिशीघ्र इनका लाभ प्राप्त हो सकें।
मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं पशुपालन विभाग मंत्री कटारिया का जताया आभार – ऊर्जा मंत्री भाटी ने पशु चिकित्सा के सम्बंध में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को एक साथ 4 सौगातें देने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पशुपालन विभाग मंत्री श्री लालचंद कटारिया का आभार जताया है।