Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आज उस समय लोगों की भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे जमा हो गई जब एक प्रेमी युगल पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा। रानीबाजार के रहने वाले है युवक युवती। मिली जानकारी के अनुसार घर वालों के खिलाफ जाकर एक लडक़ी ने प्रेम विवाह रचा लिया था। उसके बाद मिली धमकियों के चलते यह प्रेमी जोड़ा एसपी के पास सुरक्षा मांगने पहुंचा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा, किंतु लडक़ी पक्ष के लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। जहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उनसे समझाइश करते रहे।