ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20230707 102147 1 बीकानेर से भी चलेगी वन्दे भारत ! अमृत भारत मिशन योजना में ये स्टेशन शामिल Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर सहित अनेक स्टेशनों का विधुतीकरण किया जा रहा है। अनेक स्टेशनों पर कार्य पूरा भी हो चुका। निकट भविष्य में वन्दे भारत ट्रैन से बीकानेर सहित अन्य स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। रेल मंत्रालय ने वर्ष 2022 में 1,000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत मिशन योजना विकसित की थी। इसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों को पुनर्विकास करने के लिए चुना गया था। रेलवे बोर्ड ने अब बीकानेर मंडल के 6 और स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया है। ये स्टेशन हैं लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली और भट्टू। पूर्व में चयनित स्टेशन है लालगढ़,सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़। इस तरह बीकानेर मंडल के 21 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन किया जा रहा है ।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट इत्यादि में सुधार, साइनेज तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य सम्मिलित किए गए हैं ।


Share This News