ताजा खबरे
IMG 20220706 104443 4 महिला शिक्षिका गिरफ्तार, नदी किनारे उसे बुलाया और हुआ यह Bikaner Local News Portal उदयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। राजस्थान में एक सरकारी महिला शिक्षिका को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर जिले में हुए घटनाक्रम के अनुसार 3 जुलाई को 26 साल नरेंद्र कुमार रात में खाना खाने के बाद अपनी प्रेमिका से बात करते हुए घर से बाहर निकल गया। पूरी रात घर नहीं लौटा, सुबह तक भी वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी। इसी दौरान परिजनों को सोम नदी के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। यह शव नरेंद्र कुमार का ही था। आठ जुलाई को पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी टीचर प्रेमिका हिना कुमारी मीणा को गिरफ्तार किया। हिना ने अपने स्कार्फ से गला घोंटकर नरेंद्र की हत्या की थी।  

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि दोनों के बीच 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच, धीरे-धीरे दोनों में झगड़े होने लगे थे। इसी के चलते प्रेमिका इतनी परेशान हो गई कि उसने प्रेमी को मौत दे दी। प्रेम प्रंसग एक खूनी कहानी के साथ समाप्त हो गया। उदयपुर के खेरवाड़ा थाना इलाके के लराठी का यह मामला है। सुवेरी फला रेडा में 26 साल का नरेंद्र अपनी मां जीजा और छोटे भाई सतीश कुमार के साथ रहता था। वहीं, उसकी 25 साल की प्रेमिका हिना कुमारी मीणा लराठी में रहती थी। हिना गांव के ही एक सरकारी स्कूल में टीचर है। जबकि नरेंद्र बीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। दोनों के बीच 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रोजाना फोन पर बात किया करते थे और अक्सर मिला भी करते थे। 

3 जुलाई की रात हिना ने नरेंद्र को कॉल कर नदी पर मिलने बुलाया था। रात 1:30 से 3:30 बजे तक दोनों साथ थे। नरेंद्र शराब के नशे में था, इस दौरान उसने हिना के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। नरेंद्र ने हिना से पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के बीच नरेंद्र ने हिना से कहा कि या तो वह उसे मार दे, नहीं तो वह उसे मार देगा। 

धीरे-धीरे दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि हिना ने अपने स्कार्फ से नरेंद्र का गला घोंट दिया। उसकी मौत के बाद हिना को पकड़े जाने का डर सताने लगा। पुलिस से बचने के लिए उसने नरेंद्र की बनियान का फंदा बनाकर उसके गले में बांध दिया और लाश को घसीटकर नदी में फेंक दिया। उसके ऊपर एक भारी पत्थर भी रख दिया, ताकि शव पानी के ऊपर ना आ जाए। इसके बाद मौके से फरार होकर घर चली गई। आरोपी प्रेमिका के कबूलनामे के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। 

3 जुलाई की रात नरेंद्र खाना खाने के बाद अपनी प्रेमिका से बात करते हुए घर से बाहर चला गया। अगले दिन सुबह तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता सताई तो उन्होंने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और नरेंद्र के दोस्तों के पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों को सोम नदी के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। परिवार वालों ने शव की पहचान नरेंद्र के रूप में की। इसके बाद परिजनों ने थाने में नरेंद्र की हत्या का केस दर्ज कराया। 

आठ जुलाई को पुलिस ने हिना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र हिना पर शक करता था। उसे लगता था कि हिना के किसी और के साथ संबंध हैं। वह हिना को आए दिन मिलने बुलाता था और उससे रुपये की डिमांड भी करता था। इस सब हिना तंग आ चुकी थी।


Share This News