Thar पोस्ट न्यूज। पर्यटन लेखक संघ महफिले अदब और बागेश्वरी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में शहर की तीन अदबी शख्सियतों वरिष्ठ शायर ज़ाकिर अदीब, उर्दू अकादमी सदस्य असद अली असद और साहित्यकार रवि पुरोहित का सम्मान किया गया।सम्मान स्वरूप शाल ओढ़ाया गया,माला पहनाई गई व अभिनंदन पत्र पेश किया गया।
प्रारंभ में डा जिया उल हसन ने सम्मानित शख्सियतों का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि जाकिर अदीब की 40 साल की अदबी सेवाएं बेमिसाल हैं।असद अली असद ना सिर्फ शायर हैं बल्कि नाटक कार और अनुवादक भी हैं। रवि पुरोहित कवि,कथाकार और आलोचक हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि गीतकार सरदार अली परिहार ने कहा कि सम्मानित तीनों शख्सियतों ने बीकानेर का मान बढ़ाया है।तीनों ने उत्कृष्ट साहित्य सृजित किया है।
मुख्य अतिथि राजेंद्र जोशी ने कहा कि तीनों लोग तीन दशक से साहित्य लिख कर समाज को नई दिशा दे रहे हैं।विशिष्ठ अतिथि अविनाश व्यास ने कहा कि तीनों साहित्यकारों की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे बीकानेर की विरासत को आगे बढ़ाएं।
इस मौके पर डा जगदीश दान बारहठ, डा कृष्ण लाल बिश्नोई, इमदादुल्ल्लाह बासित,मधुरिमा सिंह,अब्दुल जब्बार जज्बी,अहमद बशीर,जुगल किशोर पुरोहित, सिबगत उल्लाह,धर्मेंद्र राठौड़,महेश उपाध्याय उपस्थित थे। संचालन डा जिया उल हसन क़ादरी ने किया।अब्दुल शकूर सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।