ताजा खबरे
jaisalmer news 1688277137 चोरों ने 45 लाख रुपये का माल उड़ाया Bikaner Local News Portal इतिहास/ रोचक किस्से
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। राजस्थान के जैसलमेर जिले के देवीकोट कस्बे में चोरों ने सुनार की दुकान में ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने पार कर दिए। चोरों ने आशापूर्णा ज्वेलर्स के ताले तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहने ले उड़े। गहनों की अनुमानित कीमत 40 से 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नही चोर पकड़े न जाए, इसके लिए उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए।

इस वारदात के बाद सांगड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार ताराचंद सोनी ने बताया, रोज की तरह वो रात को दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह उसके पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। उसने जब दुकान आकर देखा तो मालूम हुआ कि चोरों ने दुकान से गहने चोरी किए हैं।

40 किलो चांदी तथा 200 ग्राम सोने के गहने रखे थे, जो चोर चोरी करके ले गए। उसके साथ उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए तथा उसकी डीवीआर अपने साथ ले गए। सूचना पर सांगड थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की जांच कर रही है।


Share This News