Thar पोस्ट। राजस्थान के जयपुर जिले के बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर 15 बाल अपराधी फरार हो गए है। इसकी जानकारी मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
इस बारे में बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत की रिपोर्ट पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। फरार बाल अपचारियों में एक बाल अपचारी की मंगलवार को जमानत हो चुकी थी। उसकी बुधवार को रिहाई होनी थी। वकील जब जमानत के कागज लेकर पहुंचे तो पता चला वो रात को ही फरार हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी फरार बाल अपराधी चोरी, दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में बाल सुधार गृह में थे। इनमें से एक बाल अपचारी दो जून को भी फरार हो गया था। उसे करीब दस दिन बाद पकड़कर वापस लाया गया था। वहीं, बाल अपचारियों के फरार होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि यह प्रशासनिक अमले की लापरवाही है। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह से 15 बच्चों का बाथरूम के रास्ते पलायन कर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और बाल आयोग इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह में 18 साल से कम उम्र के विधि से संघर्षरत बच्चों को रखा जाता है। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काउंसलिंग की जाती है।