ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
IMG 20230527 154542 56 <em>बिपरजॉय</em> तूफान<em>:</em> <em>अभियंताओं के मुख्यालय छोडने पर लगायी रोक</em> <em>नियंत्रण कक्ष स्थापित, उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी</em> Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय के प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में प्रभाव की आशंका के चलते जोधपुर डिस्कॉम ने सभी वृत्तों में अपने अभियंताओं को अलर्ट मोड पर ले लिया है। अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर बिजली जनित हर समस्या का तत्परता से समाधान करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने बताया कि तूफान के दौरान बिजली से संबंधित संभावित समस्याओं के समाधान के लिए जोधपुर डिस्कॉम के प्रयास पूरे हैं। अभियंताओं के साथ तकनीकी कार्मिकों को भी 19 जून तक अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। सक्षम अधिकारी की सहमत के बिना अभियंताओं के मुख्यालय छोडने पर भी रोक लगा दी गई है। तूफान के दस्तक के बाद कुछ स्थानों पर तेज हवाए चलने की आशंका तथा भारी बरसात के भी पूरे आसार है, जिससे बिजली तंत्र को भी नुकसान पहुंचने के आसार है। इसलिए आम नागरिकों को भी सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है।
टाक नेे अभियंताओं को निर्देशित किया है कि हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि उपभोक्ताओं को इस दौरान बिजली संबंधी समस्याओं से परेशान ना होना पड़े। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली संबंधी किसी भी शिकायत के लिए सीधे कॉल सेंटर 1800-180-6045 पर सम्पर्क करें।
प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं के लिए की एडवाइजरी जारी
तूफान के दौरान बिजली के खंभे के पास और बिजली के तारों के पास खडे ना होने तथा घर के जानवरों को बिजली के खंभों से ना बांधने की एडवाइजरी दी गई है। बिजली बंद होने की स्थिति में सीधे कॉल सेंटर या अपने सहायक अभियंता कार्यालय में सम्पर्क करे। उपभोक्ता स्वयं किसी भी रूप में बिजली के तारों व उपकरणों को ना छुए और ना ही उसके सम्पर्क में आएं तथा जहां बिजली के टांसफार्मर स्थापित हैं, उनसे भी दूरी बनाकर ही रखें।
एडवाइजरी में नागरिकों को तूफान के दौरान विशेषकर अपने बच्चों का ध्यान रखने और उन्हें बिजली के खंभे व तारों के साथ बिजली संबंधी उपकरणों से दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली के तारों पर यदि कपडे सुखाने के लिए कोई तार आदि बांध रखा हो तो उसे तुरंत हटाने तथा यदि कहीं कोई तार या खंभा गिर गया है एवं उसमें करंट प्रवाहित हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत कॉल सेंटर पर देने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।


Share This News