


Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति समाप्त हो गई है। लेकिन अब आने वाले समय मे मॉनसून के साथ तूफान का असर रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलवर, भतरपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर में शनिवार को मेघ गर्जन के साथ वज्रपात व झौंकेदार हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। पश्चिमी राजस्थान के किसी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम साफ रहने के कारण गर्मी का असर अधिक रहेगा। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक जाने की संभावना है। विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग में आने वाले दो दिन में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।


