ताजा खबरे
भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपीलबीकानेर के इस गांव में मिला मिसाइल खोलबीकानेर के नाल में रेड अलर्टजम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
aarapa thavaya matatal ka l jata palsa 1680662293 2 करोड़ की रिश्वत लेने वाली निलंबित एएसपी दिव्या के पास आय से इतनी अधिक प्रॉपर्टी ! Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में 2 करोड़ की रिश्वत के मामले में निलंबित एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल और उनके सहयोगी सुमित के खिलाफ आय से अत्यधिक सम्पति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि 2 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में दिव्या मित्तल को पकड़ा गया था। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की जयपुर, अजमेर,  उदयपुर, चूरू टीमों ने दिव्या मित्तल पर शिकंजा कसा है। अजमेर एसीबी कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को एसीबी चूरू की टीम ने झुंझुनूं के चिड़ावा स्थित उनके पुश्तैनी आवास पर पहुंचकर घर को सील कर दिया। एसीबी चूरू के डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। जयपुर, अजमेर और उदयपुर की अलग-अलग एसीबी यूनिट्स की टीमों ने जयपुर, झुंझुनूं, उदयपुर, अजमेर में दिव्या और सुमित के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। जांच में पता चला है कि दिव्या मित्तल ने बतौर पुलिस अफसर सरकारी नौकरी से होने वाली आय से 123.53 प्रतिशत अधिक सम्पति अर्जित कर रखी है। उनके सहयोगी रहे सुमित के पास आय से 523.34 प्रतिशत ज्यादा चल-अचल संपत्ति है। यहां चला तलाशी अभियान:

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के निर्देशन में अजमेर एसीबी टीम ने जयपुर में अजमेर रोड 200 फीट बायपास के पास हीरा नगर पावर हाउस इलाके की कॉलोनी में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया। उदयपुर में दिव्या मित्तल के उस रिसोर्ट पर भी एसीबी डिप्टी एसपी पासरमल ने सर्च किया जिसमें पैसों की वसूली के लिए ड्रग कंपनी संचालक को बुलाया गया था। जबकि सहयोगी सुमित के ठिकानों पर एसीबी के डिप्टी एसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक अजमेर में भी दिव्या के संभावित ठिकानों पर सर्च किया गया है।

6 जून को दर्ज हुई थी FIR :
एसीबी ने 6 जून को दिव्या मित्तल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  जिसमें लिखा गया है कि दस्तावेजों की जांच से पता चला कि 27 दिसंबर 2010 से  16 जनवरी 2023 तक दिव्या मित्तल उदयपुर और अजमेर में अलग-अलग पद पर पोस्टेड रहीं।  उनके पास से सिर्फ 13 साल में अपनी कुल आय 1.51 करोड़ से ज्यादा संपत्ति 1.86 करोड़ की मिली है। जो दिव्या मित्तल की कुल आय से 123.53 प्रतिशत ज़्यादा पाई गई। जिसका उनके  पास कोई लेखा-जोखा नहीं मिला है। ये संपत्ति अवैध रूप से कमाई गई है। दिव्या मित्तल के 4 बैंक खाते भी मिले हैं। इनमें उदयपुर में SBI बैंक में 2 खाते और यस बैंक में 2 खाते शामिल हैं। इन चार खातों से 4 लाख 90 हजार 798.37 रुपए नकद बरामद हुए। दिव्या मित्तल अवैध अर्जित राशि को पहले अपने परिजनों के बैंक खातों में कैश जमा करवाती थीं।फिर बाद में अपने बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करती थीं।


Share This News