ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 118 कोटगेट पर प्रदर्शन, समाज में आक्रोश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को व्यापारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में आज अग्रवाल समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों ने कोटगेट पर टायर जलाकर विरोध – प्रदर्शन किया गया है ।हत्या के विरोध में समाज में गुस्सा है ।बीती रात को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पूगल रोड पर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए । पुलिस ने नाकाबंदी करवाई , लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया । आचार्यो के चौक से भट्टड़ों वाली गली की तरफ अग्रवाल देवचंद भवन के पास रहने वाले गिरिराज अग्रवाल ( 40 ) घर में ही अगरबत्ती – मोमबत्ती बनाने का काम करते थे । अपना माल दुकानदारों को सप्लाई कर कलेक्शन भी खुद ही करते थे । शुक्रवार को सायंकाल करीब छह बजे भी वह बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे । कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे कि पूगल रोड पर माखन भोग के पास अचानक दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे । गिरिराज ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए गिरिराज के सीने में गोली लगी । उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस मौके पर पहुंच गई । हत्यारों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की गई , लेकिन उनका पता नहीं चल पाया । अग्रवाल समाज ने आईजी – एसपी के सामने जताया विरोध : गिरिराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या और लूट की वारदात पर अग्रवाल समाज के लोगों ने आईजी – एसपी के समक्ष रोष जताया । गिरिराज अग्रवाल सभा का भंडार मंत्री था । उसकी हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर पर एकत्रित हो गए । बाद में वहां से नयाशहर थाने पहुंचे , जहां आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी प्रहलादसिंह कृष्णिया के समक्ष वारदात पर रोष जताया । समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।

humara bikaner

Share This News