


Thar पोस्ट, न्यूज। जिला बीकानेर का वार्षिक निरीक्षण करने आये श्री वीके सिंह अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (यातायात) राज. जयपुर ने आज बीकानेर में प्रेस वार्ता में कहा कि यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। इसके रिजल्ट जल्द लोगों को देखने को मिलेंगे। यह सही है कि दुर्घटनाओं में इज़्ज़ाफ़ा हो रहा है। इसके लिए वाहन चालकों को भी खुद को और प्रक्षिशित करना होगा। कई बार तकनीक व भ्रम से भी हादसे हो जाते है। कतरियासर बस स्टैंड को गूगल , म्यूजियम के पास बताता है। यह गफलत भी चालकों में दूर हो। उन्होंने कहा कि डिजिटल चालान का सकारात्मक असर हुआ है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और सख्ती बरतेंगे। इसमे सीट बेल्ट अनिवार्य करना, हेलमेट नियमों को और सख्त बनाना आदि शामिल है। सिंह द्वारा अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर का निरीक्षण किया गया। जिनके साथ श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर भी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के वीएसआर रूम से संचालित बीकानेर शहर के सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।डायल 100 कक्ष में आने वाले काॅलों व उन पर की जाने वाली कार्यवाही व रिस्पोन्स का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर में संचालित साईबर रेस्पोन्स सैल व सोशल मीडिया माॅनिटरिग सैल का भी निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी रमेश कुमार सर्वता, सीआई महेंद्र , ईश्वरानन्द शर्मा पुलिस निरीक्षक प्रभारी अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर व देवेन्द्र सोनी उपनिरीक्षक प्रभारी साईबर सैल भी उपस्थित रहें।




