ताजा खबरे
Samta Bhawan to be built in Bhinasar बीकानेर : भीनासर में बनेगा समता भवन, निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन, दुग्गड़ ने जताया भामाशाहों का आभार Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में श्रीसाधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान गंगाशहर भीनासर के अन्तर्गत सेठिया मौहल्ला, भीनासर में समता भवन निर्माण के लिए संघ अध्यक्ष कौशल दुग्गड़ के प्रयास से एवं दानदाताओं के सहयोग से 851 गज जमीन खरीदी गई। दुग्गड़ के अनुरोध पर इसके सम्पूर्ण निर्माण कार्य के लिये हजारीमल बालचन्द सेठिया परिवार द्वारा स्वीकृति मिली, जिसके भूमि पूजन का कार्यक्रम आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कुसुम कुमार, उर्मिला सेठिया के कर कमलों से विधिवत सम्पन्न हुआ।साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ, महिला मंडल, बहु मंडल व बालिका मंडल के सदस्य व संघ समाज के गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही, जिसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पालाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, मोहन सुराणा, जुगल सेठिया, टेकचन्द बरड़िया, ताराचन्द सेठिया, प्रकाश पुगलिया, ओम सेठिया, पत्रकार रवि पुगलिया, मेघराज बोथरा, लूणकरन सुराणा, गुलाब दफतरी, पानमल डागा, पानजी सुराणा, पारस भूरा, राजेश सुखानी, पारस डागा, चन्द्रकुमार मिन्नी प्रमुखजन थे।कार्यक्रम का शुभारम्भ महामंत्र नवकार मंत्र से सामुहिक मंगलाचरण से किया गया। संचालनकर्ता डूंगरमल सेठिया ने बालचन्द सेठिया द्वारा श्री जवाहर विद्यापीठ के अध्यक्ष पद पर रहकर जो समाज और चारित्रात्माओं की सेवा की गई उनका सम्पूर्ण संस्मरण कराते हुए उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र कुसुम एवं जेठमल सेठिया द्वारा समाज सेवा का कार्य करने की प्रशंसा की।संघ अध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने सभी आगन्तुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा विशेष तौर पर सेठिया परिवार व जेठमल सेठिया का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की। सेठिया परिवार द्वारा रखे गए जलपान की सुन्दर व्यवस्था के लिए भी आभार व्यक्त किया। भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य भगवन की जयघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जैन जवाहर पौषधशाला में निर्मला सुराणा धर्मपत्नी गोरधनलाल के वर्षीतप का पारणा भी श्रीसंघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भी काफी संख्या में उनके परिवारजन व संघ के सदस्य उपस्थित रहें। संघ मंत्री विमल सेठिया ने दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया तथा कहा कि यह भवन समाज के धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में लिया जा सकेगा।


Share This News