ताजा खबरे
IMG 20230406 WA0113 श्री बजरंग धोरा धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिरों में महाआरती व पूजा अर्चना Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। श्री बजरंग धोरा धाम में गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य मेला भरा। बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने गुरुवार को बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 551 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया गया जिसमे भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण करते हुऐ बाबा के जयकारों से मंदिर गूंज उठा।
श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा महाआरती की।
समिति के सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तथा साय आरती 7:45 बजे की गई। मेले में लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी।अनुज दाधीच ने कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री पंचमुखा हनुमान मंदिर में भव्य रूप में जन्मोत्सव मनाया : पुरानी गिनाणी में स्थित श्री पंचमुखा हनुमान मंदिर में भव्य रूप में जन्मोत्सव मनाया गया। पुजारी भवानी शंकर पुत्र श्री किशन लाल सेवग द्वारा हनुमान बाबा की प्रतिमा को अलग तरीके से ही सजाया गया । मंदिर में लगातार हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था । आसकरण , विजय शंकर, शिव शंकर, महेंद्र प्रताप, डॉ अमित व्यास, डॉ अर्जुन व्यास, गौरीशंकर, पुरषोत्तम ओर मौहल्ले के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से बुंदी ओर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया ।

शास्त्री नगर वीर हनुमान वाटिका में सचेतन झांकियां शास्त्री नगर वीर हनुमान वाटिका में हनुमान जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। हनुमानजी की प्रतिमा के विशेष अंगी, पूजा व आरती की गई। भजन संध्या में जोधपुर के महेन्द्र सिंह पंवार व पार्टी ने भक्ति गीतों के साथ रामचरित मानस के प्रसंगानुसार सचेतन झांकियां व नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन थे। उन्होंने हनुमान जी की स्तुति वंदना की। अतिथियों का स्वागत व हनुमानजी की पूजा अर्चना मंदिर के संस्थापक श्रीमती संतोष गोयल, दिल्ली के चार्टेड एकाउंटेंट प्रकाश गुप्ता, पूर्व पार्षद छाया गुप्ता, सचिन गुप्ता, रवि गुप्ता,अभिषेक गुप्ता दिव्या केजरीवाल गुप्ता व मोहल्ले के गणमान्य लोगों ने करवाया। मंदिर की सजावट को देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों के लोग उमड़ पड़े । मंदिर के बाहर मेला सा लगा था।भजन संध्या में जोधपुर की नृत्यांगना दीपिका व पार्टी ने नृृत्यों व झांकियों की प्रस्तुति दी । वहीं विभिन्न राग व तर्जों पर भजन महेन्द्र सिंह पंवार, श्रीमती सोनू जोशी, नटवर, कुंदन शर्मा म्यूजिकल ग्रुप ने दी। झांकियों में राम दरबार, हनुमान जी, माताजी, भैरवजी, राधा-कृृष्ण आदि की झांकियां प्रमुख थीं।

Thar पोस्ट। गंगाशहर स्थित नोखा रोड़ संपत पैलेस के पीछे श्री महावीर हनुमान मंदिर में आज शाम 7:00 बजे भव्यरूप से हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया। (हनुमान बाबा) की प्रतिमा को भारतीय मुद्रा से सजाया गया। शाम को 5:00 बजे सुंदरकांड का पाठ मेघराज सोनी एंड पार्टी द्वारा शानदार तरीके से किया गया ।मंदिर का निर्माण 2009 मे चतुर्भुज हनुमान तोलाराम बोथरा परिवार दूारा बनाया गया थामहाआरती मे बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन शिवरतन जी अग्रवाल फन्ना बाबू बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम गंगाशहर थाने के श्री नवनीत जी, कन्हैयालाल बोथरा मेघराज बोथरा अजय कुमार बोथरा व गंगाशहर के नागरिकों ने पूजा अर्चना कर हनुमान बाबा का आशिर्वाद लिया।

IMG 20230406 WA0247 श्री बजरंग धोरा धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिरों में महाआरती व पूजा अर्चना Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20230406 WA0245 श्री बजरंग धोरा धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिरों में महाआरती व पूजा अर्चना Bikaner Local News Portal धर्म

Share This News