ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20230224 WA0173 बीकानेर में शनिवार को शुरू होगा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 14वाँ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव शनिवार को शुरू होगा। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में इससे संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं।शनिवार को जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शोभायात्रा में बीएसएफ के ऊंट सबसे आगे चलेंगे। भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार परंपरागत वस्त्रों में शोभा यात्रा निकालेंगे। शाम को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल क्राफ्ट मेले और दक्षिणी सांस्कृतिक क्षेत्र (तंजावुर, तमिलनाडु), दक्षिण मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (नागपुर, महाराष्ट्र), उत्तरी सांस्कृतिक क्षेत्र (पटियाला, पंजाब), उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश), पूर्वी सांस्कृतिक क्षेत्र (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), पूर्वोत्तर सांस्कृतिक क्षेत्र (दिमापुर, नगालैंड) एवं पश्चिमी सांस्कृतिक क्षेत्र (उदयपुर, राजस्थान)
के आंगन का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मुख्य स्टेज पर मशहूर लोक कलाकार शिवजी, सवाई भाट, अनिल नागौरी, प्रेरणा पंचारिया आदि गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही सुभाश्रीष सब्यसाची बंबू के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला कलेक्टर और एसपी ने लिया करणी सिंह स्टेडियम का जायजा
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्विनी गौतम ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। साथ ही संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का फीडबैक लिया।
देशभर से सौ हस्तशिल्प पहुंचे बीकानेर
देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक हस्तशिल्प कलाकार बीकानेर पहुंच गए हैं। इनमें ब्लू पोटरी, गोटा पट्टी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग सहित अन्य हस्तशिल्प कला के शिल्पकार शामिल हैं।
विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने मुख्य स्टेज पर की रिहर्सल
करणी सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को देशभर से आए 500 कलाकारों ने रिहर्सल
की। महोत्सव में बीकानेर के ख्यातनाम लोक कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।


Share This News