ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20230221 230908 मरे हुए ऊँट के पास जाने से हो सकती है मौत ! मरने के बाद इसलिए हो सकता है खतरनाक Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में पिछले दिनों एक ऊँट ने आने मालिक को मार दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने ऊँट को पीटकर मार डाला। लेकिन ऊँट मरने के बाद और खतरनाक हो जाता है। यदि आपको कहीं मरा हुआ ऊँट दिखाई दे तो भूल कर भी उसके पास ना जाए और उसे छूने की कोशिश बिल्कुल ना करें क्योंकि यह फट सकता है वह भी एक बम की तरह। इसके पीछे की वजह क्या है ? इसका मुख्य कारण है ऊँट की कूबड़ में जमा हुआ चर्बी (Fat) क्योंकि जब वह मर जाता है तो यह फिर उसके शरीर में ही मौजूद रहता है। और एक जगह स्थिर रहने के कारण यह गल नहीं पाता और काफी वक्त से एक ही जगह पर रहने से मरे हुए ऊँट के कूबड़ में धीरे-धीरे मेथेन जैसी खतरनाक गैस बनने लगती है। साथ ही साथ ऊंट के पेट में मौजूद पानी भी पच नहीं हो पाता। और ऐसे में पेट के अंदर मौजूद छोटे-छोटे बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं जोकि धीरे-धीरे कई खतरनाक गए जैसे कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रोजन और ऐसे कई सारी खतरनाक गैसों को रिलीज करने लगते हैं। तपती धूप और गर्मी की वजह से ऊंट का शरीर और भी खतरनाक हो जाता है। अगर आप नज़दीक जाते है या हाथ लगाते है तो यह धमाके के साथ फट सकता है। जिससे आप को काफी क्षति हो सकती है आपकी जान भी जा सकती है तो भूल कर भी ऐसी गलती कभी ना करें।


Share This News