ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
IMG 20200827 013434 36 आज यहां मिले पॉजिटिव Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना का तांडव जारी है । शुक्रवार को 265 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए । सीएमएचओ डॉ . बी.एल.मीणा ने बताया कि शहर के मुक्ता प्रसाद , जयनारायण व्यास कॉलोनी से 12 , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , जस्सूसर गेट , रानी बाजार , नत्थुसर गेट , बड़ा बाजार , रथखाना , उस्ताबारी , एसडीपीएप , दम्माणी चौक , जनता प्याऊ , विश्वकर्मा गेट , नयाशहर , गोपरेश्वर बस्ती , साले कीहोली , जसोलाई तलाई , राम गेट के सामने , नथानियों की सराय , पारीक चौक , कोठारी अस्पताल , सोनगिरी कुंआ , बांठियों का मौहल्ला , बारहगुवाड़ चौक , चौपड़ा गली गंगाशहर , आचार्य का चौक , बिन्नाणी चौक , एनएपसी कॉलेज के पीछे से 4 , पुष्करणा स्टेडियम , हर्षो का चौक , तेलीवाड़ा , छबीली घाटी दर्जियों की बड़ी गुवाड़ , रांकावत भवन , डागा मौहल्ला , जवाहर नगर , मालियों का मौहल्ला , नत्थुसर बास , भुट्टो का बास , रेलवे वर्कशॉप के पीछे से , रेलवे कॉलोनी , रामपुरा गली नंबर 4 से 5 , गली नंबर 1 , पुरानी चुंगी चौकी से 2 , सर्वोदय बस्ती , तिरुपति बस्ती , पुरानी गिन्नाणी , रोशनघर चौराह , अमर सिंह पुरा , इंदिरा कॉलोनी , सुभाष पुरा , समता नगर से 2 , डीसीआरसी , कोयल गली , आरएसी , बीछवाल , 10 वीं आरएससी , हनुमान हत्था , गांधी नगर , लालगढ़ , नवल सागर कुंआ , शिवबाड़ी से 6 , विराट नगर , लक्ष्मी विहार , केके कॉलोनी , खुतरियां कॉलोनी , पवनपुरी , तिलक नगर , वल्लभ गार्डन , सोन कोठी से 3 , अंबेडकर कॉलोनी , सुजानदेसर , आर्दश कॉलोनी , कमला कॉलोनी , गोलछा चौक , ट्रासपोर्ट गली से मरीज सामने आए है । आप सतर्क रहें , सावधान रहें।


Share This News