ताजा खबरे
IMG 20201015 WA0115 कोरोना जागरूकता: मास्क और सेनेटाइजर बांटे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बीकानेर। कोरोना जन जागरूकता को लेकर आज सादुलसिंह सर्किल पर एपी 3 आई की और से मास्क व सेनटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जबतक दवाई नही जब तक ढिलाई नही कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के साथ एपी 3 आई सदस्यों ने लगभग 2,000 से अधिक मास्क वितरण व सेनटाइजर का भी वितरण किया। कार्यक्रम के महत्व के बारे में एपी 3 आई  के संरक्षक अशोक अग्रवाल व प्रदीप चौहान ने बताया ऐसे कार्यक्रम की आज आवश्यकता है और लोगों को जागरूक करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। एपी 3 आई के अध्यक्ष नौशाद अली ने जिला कलेक्टर का स्वागत व आभार प्रकट किया। वही कार्यक्रम में बीकानेर के कलाकार मदन आचार्य ने यमराज रूपी वेशभूषा और अपनी मुछो के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त गिरधर व्यास ने लोगों को  कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी। शिक्षिका पूनम जोशी ने अपना रूप कोरोना वायरस के रूप में धरा कर लोगों को डराया वह समझाया कि मैं कोरोना हूं जिसके चिपक जाता हूं उसको छोड़ता नहीं हूं या तो आप मार्क्स लगाकर 2 गज की दूरी बनाकर रखें अन्यथा मेरे से आप बच नहीं सकते। इस कार्यक्रम में एपी 3 आई  उपाध्यक्ष विक्रम जगरवाल,राकेश शर्मा,अजीज भुट्टो, यादवेंद्र व्यास,अमित अग्रवाल,आलम,श्रीराम रामावत,अरविंद गौड़ सहित कई सदस्यों ने भी लोगो को मास्क वितरण कर कोरोना संक्रमण से लोगो को जागरूक किया। सचिव दिनेश गुप्ता ने सभी साथी कलाकारों का आभार प्रकट किया।


Share This News