ताजा खबरे
IMG 20201004 005550 9 कोरोना : साइकिल की बिक्री हुई दोगुनी Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। कोरोना का असर अब जीवन शैली पर पड़ रहा है। कोरोना के कारण ट्रैवल करने के तरीकों में भी बदलाव आया है। साइकिल की खरीद अचानक बढ़ गई है।  लोग अपने निजी वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता बढ रही है। इसके चलते बहुत से लोगों ने साइकिल खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है। बीते 5 महीने में साइकिल की बिक्री दोगुनी हो गई है।
साइकिल विनिर्माताओं के राष्ट्रीय संगठन एआईसीएमए के अनुसार मई से सितंबर 2020 तक पांच महीनों में देश में कुल 41,80,945 साइकिल बिक चुकी हैं. ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (एआईसीएमए) के महासचिव केबी ठाकुर के अनुसार साइकिलों की मांग में बढ़ोतरी तेज़ी से बढ गई है। साइकिल के  इतिहास में पहली बार साइकिलों को लेकर ऐसा रुझान देखने को मिला है। पांच माह की बात करें तो साइकिलों की बिक्री 100 प्रतिशत तक बढ़ी है। कई जगह लोगों को अपनी पसंद की साइकिल के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, बुकिंग करवानी पड़ रही है.’’संगठन ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद लॉकडाउन के कारण अप्रैल महीने में देश में एक भी साइकिल नहीं बिकी। मई महीने में यह आंकड़ा 4,56,818 रहा।जून में यह संख्या लगभग दोगुनी 8,51,060 हो गयी जबकि सितंबर में देश में एक महीने में 11,21,544 साइकिल बिकीं। बीते पांच महीने में कुल मिलाकर 41,80,945 साइकिल बिक चुकी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी ने लोगों को अपनी सेहत व इम्युनिटी को लेकर तो सजग बनाया है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोग सचेत हुए हैं ऐसे में साइकिल उनके लिए ‘एक पंथ कई काज’ साधने वाले विकल्प के रूप में सामने आई है। आपको बता दें कि यूरोप के देशों में साइकिल चलाने वालों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उनके लिए अलग से ट्रेक भी तय किये जाते हैं।


Share This News