ताजा खबरे
IMG 20221004 193016 3 36 घंटे बाद धरती का सीना चीर कर निकली महिला ! लोग हैरान Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एक महिला 36 घंटे बाद जमीन से फिर से जिंदा निकली। रूस-यूक्रेन युद्ध अपने भीषणतम दौर में है। यूक्रेन के निप्रो शहर में तीन रोज़ पूर्व हुए रूस के अब तक के सबसे बड़े मिसाइल हमले में 40 से अधिक शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि 46 लोग अब भी लापता हैं। इस बीच मध्य यूक्रेन के निप्रो में रूस की क्रूज मिसाइल ने नौ मंजिला अपार्टमेंट पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। अभी भी यूक्रेन के राहत और बचाव दल मलबे में दबे शवों और लोगों को बचाने में जुटे हैं। इसी मलबे से एक यू्क्रेनी फौजी की पत्नी अनस्तसिया शवेत्स को 36 घंटे बाद जिंदा निकाला गया है। अनस्तसिया के पति रूस से जंग लड़ते कुछ दिनों पहले ही शहीद हो गए थे। वहीं एक अन्य सेवारत फौजी की मां भी चमत्कारिक रूप से नौवीं मंजिल पर रसोईं के मलबे में जिंदा पाई गई है।अनस्तसिया ईमारत के 5वीं मंजिल पर मलबे में दबी थी। मगर जब वह 36 घंटे बाद मलबे का सीना चीर कर जिंदा निकली तो उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। अनस्तसिया ने बताया कि शनिवार को जब इस इमारत पर रूस की क्रूज मिसाइल कहर बनकर टूटी तो वह बाथरूम में थी। यूक्रेन के बचाव दल ने रेस्क्यू करते वक्त उनके हाथों में टेडीबीयर भी पाया था। इससे पता चलता है कि महिला अपने शहीद पति के चलते काफी सदमे में थी और वह टेडीबीयर के जरिये अपने गम को कम करने का प्रयास कर रही होगी। रूस की एक मिसाइल ने उसकी उम्मीदों पर बारूद गिरा दी। हालांकि अनस्तसिया के हौसलों ने क्रूज मिसाइल के हमले को भी बौना साबित कर दिया।


Share This News