


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। गीतादेवी दाऊदयाल मोहता की स्मृति में मोहता फाउंडेशन,मुंबई द्वारा पीबीएम अस्पताल के जेड वार्ड को गोद लेकर बुनियादी सुविधाओं में सुधार व सौंदर्यकरण का कार्य करवाया गया है। सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि दानदाताओं द्वारा अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए दिया गया सहयोग सराहनीय है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर में सेवा कार्य करने की समृद्ध परंपरा है। मोहता परिवार ने इसे और मजबूत किया है। भामाशाह परिवार द्वारा जेड वार्ड में दो बाथरूम, रिसेप्शन काउंटर, वार्ड में रंगरोगन, सौंदर्यीकरण और इनकी सुविधाओं में विस्तार किया है।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.के सैनी, नंदकिशोर मोहता, डॉ.एस. एस.बी. झंवर मौजूद रहे। इससे पहले अतिथियों का वैदिक मंत्रोचार के साथ स्वागत किया गया। संभागीय आयुक्त और अन्य अतिथियों ने सौंदर्यकरण कार्य का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।



एसपीएमसी स्टूडेंट्स को वितरित की पाठ्यक्रम से जुड़ी निःशुल्क पुस्तकें : बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर मे पिछले महिने 25 दिसम्बर को आयोजित हुए 32 वें बैच मिट कार्यक्रम के तहत तहत अध्ययनरत रहे पूर्व डॉक्टर्स ने निर्णय लिया था की अध्ययन सामग्री के अभाव के में एसपीएमसी में पढ़ने वाला कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ाई वंचित नहीं रहे। इसी क्रम में आज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा कॉलेज के 11 जरूरतमंद स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम से जुड़ी पुस्तकें भेंट की गयी, डॉ. सोनी ने बताया की मुहिम मे अब तक 67 बच्चे लाभान्वित हो चुकें है। इस अवसर पर डॉ. नवल गुप्ता ने कहा कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा, निःशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारिक एवं डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. मोहन सिंह, डॉ. अभिषेक बिन्नानी आदि उपस्थित रहे।




