


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में नारी शक्ति वुमैन एम्पावर शाखा,बीकानेर मे प्रदेशाध्यक्ष मधु खत्री ने मीटिंग के अन्तर्गत जो प्रकल्प जनवरी माह मे शुरु करने के निर्णय लिए गए थे उसके अंतर्गत कैन्सर हॉस्पिटल मे 30 बच्चों को अल्पाहार एवं जरुरत की वस्तुएँ दी गई।नन्हे-नन्हे हाथों मे जँहा उपहार का जोश ओर आँखो मे चमक थी वही नारी शक्ति टीम की मौजूद सदस्याओ को असीम सुकून का अनुभव हुआ।सचिव मंजुषा जी का नर्स मीनाक्षी जी ने सहयोग किया साथ ही संजू खत्री,उर्मिला,शैली दुग्गल,सुजाता खत्री,रजनी कालरा,गंगा भाटिया सविता सिह,शशिकान्ता,मधु अरोड़ा जी ने अपनी सह्भगिता निभाई।







