ताजा खबरे
IMG 20230114 105944 scaled फड़बाजार में जरूरतमंदों का कंबलों का वितरण, कॉमेडियन मुकेश ने किया पत्रकारों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज,बीकानेर। तारादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माणकचंद सुन्दर देवी कड़ेल की स्मृति में फड़बाजार में जरूरतमंदों का कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कॉमेडी किंग मुकेश सोनी ने सर्दी के मौसम एवं शीत लहर के प्रभाव में गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण राहत प्रदान करने वाला बताया तथा ट्रस्ट के इस प्रयास के लिए उन्हें साधुवाद दिया। विशिष्ट अतिथि शंकरलाल सोनी ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद का सबसे बड़ा सहारा कंबल है, जिसका वितरण कर ट्रस्ट द्वारा नर के रूप में नारायण की सेवा को चरितार्थ करते हुए जरूरतमंदों को राहत दी है। इस अवसर पर अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सोनी ने बताया कि ट्रस्ट लंबे समय से ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्य करती आ रही है। यहीं नहीं ट्रस्ट की ओर से धार्मिक मेलों के दौरान पैदल जातरूओं के लिये सेवा शिविर भी लगाएं जाते है। गौ माताओं की सेवा के कार्य में भी ट्रस्ट हमेशा अग्रणी रहता है। सोनी ने बताया कि आने वाले समय में ट्रस्ट की ओर से श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान,विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वालों का सम्मान,सीनियर सिटीजन व योग साधकों का सम्मान भी किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एड विजय प्रकाश गोयतान,राधेश्याम कड़ेल,गणपत लाल सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
संजीवनी द बियोड कैंसर ने भी बांटे कंबल
उधर आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर में संजीवनी द बियोड कैंसर संस्था की ओर से मरीजों व उनके परिजनों का कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने संस्था के इस प्रकार के कार्य को नर सेवा नारायण सेवा वाला बताया। उन्होंने कहा कि रोग से जूझ रहे मरीज व उनके परिजनों को यह सहारा वास्तव में अनुकरणीय पहल है। इस मौके पर 40 के करीब कंबलों का वितरण किया गया। । इस अवसर पर बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र व्यास सहित अन्य पत्रकारों का अभिनंदन किया गया। सुमित व्यास, दिनेश जोशी भी मौजूद रहे।


Share This News