ताजा खबरे
IMG 20201014 WA0065 कोरोना : स्टीकर का विमोचन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। आज जिला प्रशासन के ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान तहत बुधवार को जिला कलक्टर  नमित मेहता ने खण्डेलवाल फूड  बीकानेर द्वारा तैयार स्टीकर का विमोचन किया।
       संस्था द्वारा पांच हजार स्टीकर छपवाए गए हैं। जिला  कलक्टर नमित मेहता  ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं , व्यापारिक संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इन संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में किया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन स्टीकर्स को अधिक से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाए, जिससे आमजन में जागरुकता आए।
      मेहता  ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में मास्क पहनना सबसे जरूरी है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन इसके प्रति गंभीर है। प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिसटेंसिंग की पालना करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसके लिए स्वयं को जागरुक रहते हुए दूसरों को भी सतर्क रखना जरूरी है।
      उन्होंने कहा कि आमजन को जागरुक करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। जागरुकता रथों के माध्यम से गली-गली बचाव का संदेश पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग बीस स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रशासन के जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर सहयोग किया है। संकट की इस घड़ी में संस्थाओं का सहयोग हमेशा याद रहेगा। साथ ही यह पहल दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।
        खण्डेलवाल फूड के निदेशक योगेश रावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एवं संस्था की जिम्मेदारी है कि मुश्किल परिस्थितियों में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि संस्था पूर्व में भी ऐसे कार्यों में अग्रणी रही है तथा भविष्य में भी सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।  लोकार्पण समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी,  नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी एवं सह समन्वयक हरिशंकर आचार्य  भी उपस्थित थे।
अनुप्रति योजना के आवेदन 31 अक्टूबर तक
अनुप्रति योजनान्तर्गत राजस्थान मूल के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए, संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे उर्तीण होने तथा आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनआईटीएस, क्लेट, आईआईएस बैंगलोर, आईआईएस एण्ड एआर (कोलकोता, बैंगलोर) जीओआई सीईआरटीएफआईईडी मेडिकल काॅलेजो जैसे शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश तथा 10$2 स्कीम के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उर्तीण अभ्यर्थियों को राज्य/राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग व मेडिकल काॅलेजो में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।
      जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात् विभाग, बीकानेर में सम्पर्क कर सकते है।


Share This News