Tp न्यूज। आज रोट्रेकट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया 14 अक्टूबर को ग्रामीण हाट परिसर में नव निर्मित जल मंदिर का उद्घाटन ज़िला कलक्टर श्री नमित मेहता के करकमलों द्वारा संपन हुआ, जल मंदिर का निर्माण कार्य भामाशाह श्री राजेंद्र सिंह सांखला के सोजन्य से संपन हुआ। प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया कि मरुनगरी बीकानेर में भीषण गर्मी का प्रकोप देखते हए आम जन की सुविधा हेतु एवं रोज़गार मेले में जल की आवश्यकता को देखते हुए पक्की प्याऊ मय 20000 लीटर भूमिगत जल होद का निर्माण क्लब द्वारा करवाया गया।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अथिति के रूप में महाप्रबंधक ज़िला उध्योग केंद्र मंजु नैण गोदारा एवं ज़िला उध्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया रहे।
इस अवसर पर नगर निगम के सचिव श्री मेघराज जी मीणा एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के द्वारा आमजन को मास्क वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया तथा आमजन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क उपयोग की जागृति भी फैलाई गई।कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर अध्यक्ष विनोद दमानी रोटेरियन घनश्याम पारीक रोटेरियन आनंद पेरीवाल रोटेरियन राजेंद्र सिंह शक्तावत, रोटरेक्ट डी आर आर सुरेंद्र जोशी, विनय हर्ष, मेहुल पुरोहित, प्रशांत पेड़ीवाल,नितेश स्वामी, अब्दुल खान उपस्थित रहे।