ताजा खबरे
IMG 20220812 080736 8 युवक पर हमला, हवाई फायर फरार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में एमपी नगर में एक स्कूटी सवार युवक पर आरोपियों ने हवाई फायर किया और वहां से भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार युवक पर जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने हमला किया तो वह जान बचाते हुए एक घर में जा घुसा। वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद नगर में मंगलवार शाम को हुई। नयाशहर पुलिस थाने में इस वारदात को लेकर मामला दर्ज किया गया। मामला आठ नामजद और चार-पांच अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है।नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण के मुताबिक परिवादी प्रभात गहलोत पुत्र सुरेंद्र गहलोत, निवासी मुक्ता प्रसाद ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर जा रहा था, तभी शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जेपी जाट, महेंद्र बिश्नोई, श्याम सुंदर तथा हेमंत सहित चार-पांच अन्य ने उसे जान से मारने की नीयत से उसे स्कूटी से गिराने के बाद मारपीट शुरू कर दी। उसने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। आरोपी घर का दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं हुए तो हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए।


Share This News