ताजा खबरे
IMG 20230108 WA0088 ऊँट उत्सव : गढ़ गणेश व नगर सेठ को दिया न्योता Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गढ़ गणेश तथा नगर सेठ मंदिर में पीले चावल तथा आमंत्रण भेंट करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का प्रचार अभियान रविवार को शुरू हुआ। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चावल पीले किए और दोनों मंदिरों में भेंट किए। इस दौरान सजे धजे ऊंट और रोबीले साथ रहे। वहीं कच्छी घोड़ी नृत्य कर स्थानीय कलाकारों ने माहौल उत्सवमयी कर दिया। नित्या के. और शर्मा ने इस पारंपरिक प्रचार दल को हरी झंडी दिखाकर हेरिटेज रूट में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। इससे पहले गढ़ गणेश मंदिर में अनिल बोड़ा, कंवर लाल चौहान, श्याम जोशी, गणेश छंगाणी, किशोर कल्ला, अशोक बोहरा और मांगी लाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाया। कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति आशीष कल्ला और जूलिया ने दी। इस दौरान मश्क वादन भी किया गया। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रौबीलों और वाद्य यंत्रों को धुन पर आमजन भी थिरकने लगे। इस दौरान पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र प्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी पवन कुमार शर्मा और योगेश राय, पर्यटन विकास समिति के सदस्य गोपाल बिस्सा, देवस्थान विभाग के राजेश दाधीच, श्याम आचार्य, विजय मोदी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 से 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। बीकानेर कार्निवल के साथ इसकी शुरुआत होगी। विभिन्न माध्यमों से समारोह का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Share This News