ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20221223 WA0155 1 अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता-<br>पांच चक्रों के बाद एकल बढत Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर बार एशोसिएशन के तत्वाधान में बीकानेर के स्थानीय बार रूम में बाईसवी स्व. श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता चल रही प्रतियोगिता में पांचवे के बाद बजरंग प्रजापत (5) ने एक मेराथन और रोचक मैच में श्रीनारायण छींपा (4) को हरा कर प्रतियोगिता में एकल बढत बनाई।
आज पांचवे चक्र के बाद श्रीनारायण के साथ शैलेष गुप्ता, अनिल कुमार पंवार और भव्य शर्मा ने 4 अंक बनाते हुए दुसरे स्थानपर अपनी दावेदारी बनाई हुई है तथा नवतरन तवंर, दाऊलाल हर्ष, महेश बाना व सियानन्दन शाह साढे तीन अंक बनाते सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए है। इस प्रतियोगिता में 70वर्ष से अधिक कई अधिवक्ता भाग ले रहे है। नब्बे वर्षीय धन्नेसिंह राठौड का उत्साह प्रतियोगिता का देखते ही बनता है वहीं बृजरतन व्यास, दाऊलाल हर्ष, मनोहर लाल ज्याणी, गुलाब सिंह जैसे वायोवृद्ध अनुभवी अधिवक्ताओं का कोर्ट के बाहर शतंरज के बोर्ड पर देखने के लिए दर्शकों की भीड दिनभर बनी रही। अन्य मुकाबलों में प्रहलाद जाखड (3) ने विनोद शर्मा (2) को, संतनाथ योगी (3) ने अमजद खान (2) को, बृजरतन व्यास (3) ने मनोहरलाल ज्याणी (2) को रोचक मुकाबलो में हरा कर जीत दर्ज की। कल प्रतियोगिता का अन्तीम चक्र 11.00 बजे खेला जायेगा।


Share This News