ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20220804 125654 4 कोरोना को लेकर फिर दिए निर्देश, इन तीन नियमों को अपनाने पर जोर, नई गाइड लाइन जारी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना को लेकर कई निर्देश दिए हैं। क्रिसमस और नए साल के समारोह में सख्ती करने को कहा है। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का भी निर्देश दिया है।मोदी सरकार सुपर एक्शन मोड में है। कोरोना के हालातों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक की। इस बैठक में कोरोना के खिलाफ जंग में तैयारियों की समीक्षा की गई। सरकार पहले ही गाइडलाइंस जारी कर चुकी है। सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने से लेकर एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। देश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर 2 फीसदी यात्रियों के रैंडम टेस्ट का फैसला लिया जा चुका है।बैठक में केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना को लेकर कई निर्देश दिए हैं। क्रिसमस और नए साल के समारोह में सख्ती करने को कहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का भी निर्देश दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।दुनिया में दहशत फैला रहे कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ाई की तैयारी देश में फुल स्पीड से चल रही है। सरकार ने आज तीन बड़े फैसले लिए हैं। पहला फैसला ये है कि नेजल वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है। अब नाक के जरिए भी वैक्सीन दी जाएगी। दूसरा फैसला ये है कि 27 दिसंबर को अस्पतालों में ऑल इंडिया मॉक ड्रिल की जाएगी ताकि कोरोना से निपटने की कैपेसिटी का ट्रायल हो सके। तीसरा फैसला ये है कि न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी कर दी है।


Share This News