ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20220804 125654 2 कोरोना का BF.7 वेरिएंट क्यों है इतना खतरनाक, ये है लक्षण ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। इसके फैलने की दर अत्यधिक तेज़ है। चीन सहित अन्य मुल्कों में BF.7 वेरिएंट हाहाकार मचा रहा है। अस्पतालों में नए मरीजों के लिए जगह नहीं है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि चीन में 80 करोड़ लोग जल्द संक्रमित हो सकते हैं और 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नई लहर के कारण कोरोना वायरस म्यूटेटे हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे BF.7 से भी ज्यादा घातक कोरोना वेरिएंट पैदा हो सकते हैं। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस चेतावनी से दुनिया भर में टेंशन और बढ़ गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना होगा। जानकारों के अनुसार वायरस म्यूटेट होते हैं, तो वे लीनेज (वंशावली) और सब-लिनेज (उप-वंश) बनाते हैं। उदाहरण के तौर पर SARS-CoV-2 एक पेड़ है, और उसके मुख्य तने में शाखाएं और उप-शाखाएं निकलती हैं। BF.7 BA.5.2.1.7 के समान है, जो कि Omicron उप-वंश BA.5 का उप-वंश है। इस महीने की शुरुआत में ‘सेल होस्ट एंड माइक्रोब’ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि BF.7 सब-वेरिएंट में मूल D614G वेरिएंट की तुलना में 4.4 गुना अधिक न्यूट्रलाइजेशन प्रतिरोध है- जिसका मतलब है कि लैब सेटिंग में, किसी टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति या संक्रमित व्यक्ति की एंटीबॉडी 2020 में दुनिया भर में फैले मूल वुहान वायरस की तुलना में BF.7 को नष्ट करने की संभावना कम है।लेकिन BF.7 सबसे लचीला सब-वेरिएंट नहीं है। उसी अध्ययन में BQ.1 नामक एक अन्य ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट में 10 गुना से अधिक उच्च न्यूट्रलाइजेशन प्रतिरोध की जानकारी मिली थी। एक उच्च न्यूट्रलाइजेशन प्रतिरोध का मतलब है कि किसी आबादी में वेरिएंट के फैलने और अन्य वेरिएंट को बदलने की संभावना अधिक होना। BF.7 के अक्टूबर में 5 फीसदी से अधिक मामले अमेरिका में और 7.26 फीसदी मामले ब्रिटेन में मिले थे। पश्चिम के वैज्ञानिक वेरिएंट पर करीब से नजर बनाए हुए हैं, हालांकि, इन देशों में संक्रमितों के मामलों या अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कोई ज्यादा वृद्धि नहीं हुई थी।


Share This News