



Thar पोस्ट। विश्वकप फाइनल मैच को वर्षों तक याद किया जाएगा। पूरे मैच में दर्शक बंधे रहे। कभी अर्जेंटीना तो कभी फ्रांस के दबदबा। फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। इस टूर्नामेंट को तीसरी बार अर्जेंटीना ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। फुल टाइम तक यह मैच 3-3 से बराबरी पर रहा इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा निकला। अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अर्जेंटीना ने कलात्मक फुटबाल से सभी का दिल जीत लिया।



अर्जेंटीना की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी दुनिया से उसके लिए बधाई संदेश आए। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेसी की टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बधाई दी।