ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20221214 WA0095 काठमांडू में क्षितिज कार्यशाला का भव्य आगाज Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्ववधान में तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू द्वारा क्षितिज कार्यशाला का भव्य शुभारम्भ समणी निर्देशिका विपुल प्रज्ञा जी एवं आदर्श प्रज्ञा जी के सानिध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम जी सेठिया की अध्यक्षता में आचार्य महाश्रमण सभागार में किया गया। ललित मरोटी के अनुसार अ भा तेरापंथ महिला मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम जी सेठिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता जी डागा उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी जी भूरा , नेपाल क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. वंदना बरडिया और नेपाल के विविध क्षेत्रों से समागत केसरिया शक्ति का स्वागत अ भा ते महिला मण्डल की कार्यसमिति सदस्या और काठमांडू तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अमिता नाहटा ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ समणी जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया।
काठमांडू महिला मंडल की बहनो द्वारा मंगलाचरण एव स्वागत गीतिका का संगान किया गया ।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी जी भूरा ने साध्वी प्रमुखा जी के संदेश का वाचन किया ।
colour of India -14states की वेशभूषा में तैयार बहनों ने राष्ट्रीय अध्यक्षा का स्वागत देश की विविध भाषाओं में अब तक के सफ़र को शानदार बताया।राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम जी सेठिया ने क्षितिज की परिकल्पना क्यों और इसकी असीम संभावनाएं क्या है ? इस बारे में विस्तार से समझाया।तेरापंथ कन्या मंडल ने puppet show ke माध्यम से काठमांडू कन्यामंडल के बढ़ते कदमों को बताया।
समणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी ने बुलंद गीतिका के साथ बीज में निहित असीम संभावनाओं को जागृत करने की प्रेरणा दी। राजविराज से सुश्री रसिका ने सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी।आभार ज्ञापन श्रीमती वर्षा बेगवानी ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री निशा जैन ने किया।


Share This News