Tp न्यूज। भारत में अब अनेक रेलों में जनरल और बोगी कोच नहीं होंगे। भारतीय रेलवे अब मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों को 130 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की रेलवे तैयारी कर रहा है. इन तेज रफ्तार ट्रेनों में NON-AC कोच यानी स्लीपर और जनरल कोच नहीं होंगे।यह एक बड़ा निर्णय है।
रेलवे के मुताबिक, देशभर में कई रूट्स पर पुराने ट्रैक का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते तेज गति से ट्रेन इन ट्रैक पर दौड़ सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, रेलवे अब कई ट्रेनों को 130 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। कुछ गिनी चुनी ट्रेनें अभी भी 130 की रफ्तार से चल रही हैं, लेकिन यह सिर्फ नाम मात्र हैं। अब रेलवे का इरादा देशभर में मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां जो लंबी दूरी को जाती हैं, उनको 130 से लेकर 160 किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ाने का है और उसी लिहाज से ट्रेनों के कोच में भी बदलाव किया जा रहा है। भारतीय रेल-हम बेहतर इसे बनाएं और इसका लाभ उठाएं।