ताजा खबरे
IMG 20221127 205912 गायों के बाद अब पक्षियों की बारी! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। गायों के बाद अब पक्षी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बर्ड फ्लू, एक वायरल बीमारी है जो कि एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस के कारण पक्षियों मे फैलता है। हर साल इसके कारण हजारों पक्षियों की जान लेनी पड़ती है। इस साल बर्ड फ्लू के मामलों ने इतिहास बना दिया है। इस साल अकेले अमेरिका में 50.54 मिलियन यानी कि 5 करोड़, 5 लाख पक्षियों का सफाया कर दिया है, जिससे यह इतिहास में देश का सबसे घातक प्रकोप बन गया है। इसके साथ ही भारत में भी पिछले एक हफ्ते में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़े हैं। बीते हफ्ते ही केरल में अकेले 20 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने का आदेश दिया जा चुका है।केरल में में कई पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन ने 20,471 बत्तखों को मारने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, यहां केंद्र की एक टीम भी भेजी गई है। साथ ही मुर्गी, बटेर और कई प्रकार के घरेलू पक्षियों के अंडे और मांस को खाने से बचने को भी कहा गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है। 


Share This News