Thar पोस्ट, न्यूज। आसाराम बापू की आस पर फिर पानी फिर गया है। नाबालिग से रेप के दोषी जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद लगाए बैठे आसाराम को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। आसाराम ने जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज जमानत याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। इस मामले पर अब जनवरी में सुनवाई करेंगे। रेप के दोषी आसाराम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आसाराम का दर्द छलक उठा। आसाराम ने कहा कि इस मामले में जिस तरह धीमी गति से ट्रायल चल रहा है, उससे लगता है कि मेरा ट्रायल कभी खत्म ही नहीं होगा।