ताजा खबरे
IMG 20201011 131146 बीकानेर में कई बार आये महानायक अमिताभ बच्चन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का अनेक बार आना हुआ। वे आज 78 वर्ष के हो गए हैं। संयोग से मुझे भी उनकी फिल्मों का कवरेज करने का मौका मिला। हालांकि मैं उनका साक्षात्कार नहीं कर पाया, क्योंकि मैं बीकानेर से बाहर था। बीकानेर में अमिताभ बच्चन एकलव्य, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों आदि फिल्मों की शूटिंग के लिए बीकानेर आ चुके हैं। मुझे याद है कि 2004 में आयी अब तुम्हारे हवाले फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ के लिए एक साथ चार कुर्सियां मंगवाई गयी ताकि वे लंबाई के हिसाब से शूटिंग के दौरान बैठ सके। अमिताभ सरदारजी के डेकोरम में जच रहे थे। हाफ लाल रंग की टी शर्ट में निर्देशक अनिल शर्मा उनसे कुछ दृश्य पर चर्चा कर रहे थे। इसी तरह एकलव्य में ऊंटों के बीच शूटिंग में उन्होंने हिस्सा लिया। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दमदार फिल्मों और अदाकारी की बदौलत आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 11 अक्टूबर 1942 को अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। अमिताभ बच्चन के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन काफी मशहूर कवि थे. उनकी मां तेजी बच्चन कराची से थी. अमिताभ बच्चन कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के रूपहले पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी। देखिए आज वह बॉलीवुड के सबसे सफल व दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं। फिल्मों में करियर की शुरूआत उन्होने वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म ‘भुवन शोम’ से की थी. लेकिन एक एक्टर के तौर पर उनके करियर का आगाज फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुआ था। हालांकि शुरूआत मे ही अमिताभ बच्चन ने लगातार 12 फ्लाप फिल्में भी दीं. भारी भरकम आवाज की वजह से उन्हे ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन फिल्म जंजीर उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म जंजीर के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद तो उन्होने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन हर दर्शक वर्ग के फेवरेट हीरो बन गए।  देखते ही देखते बॉलीवुड का एंग्रीमैन सदी का महानायक कहलाने लगा। 70 से 80 के दौर में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड पर राज किया फ्रेंच डायरेक्टर फ्रांस्वा त्रुफो ने तो उन्हे ‘वन मैन इंडस्ट्री’ तक कह दिया था। अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि युवाओं ने अमिताभ बच्चन कट हेयर स्टाइल रखनी शुरू कर दी। अमिताभ बच्चन के बारे में कहा जाता है कि वह धरती पकड़ पहलवान की तरह है। 78 की आयु में भी kbc में सक्रिय रहना आश्चर्य से कम नहीं है।


Share This News