ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 51 बीकानेर में वेबिनार, 23 देशों की भागीदारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में ‘लीडरशिप फोर ग्लोबल पीस एंड एजुकेशन’ विषयक छह दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार शनिवार को सम्पन्न हुआ। वेबिनार के अंतिम दिन दो सत्र आयोजित हुए। पहले सत्र के की-नोट स्पीकर कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी. के. दशोरा थे। उन्होंने ‘लीडरशिप फोर डवलपिंग ह्यूमन वेल्यूज’ विषय पर अपनी बात रखी। इस सत्र की काॅर्डिनेटर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की डाॅ. नसरीन थी। वहीं दूसरा सत्र ‘लीडरशिप फोर सोशल जस्टिस’ विषय पर हुआ। इस सत्र के की-नोट स्पीकर यूनिवर्सिटी आॅफ हर्डसफील्ड यू.के. के प्रो. पाॅल मिलर थे। काॅर्डिनेटर की भूमिका डाॅ. हेमलता तलेसरा ने निभाई। इसके बाद समापन सत्र का आयोजन हुआ। इसकी शुरूआत प्रार्थना के साथ हुई। इस दौरान वेबिनार के ई-सोवेनियर एवं इससे जुड़े सभी सत्रों के यू-ट्यूब वीडियो रिलीज किए गए। आयोजन सचिव डाॅ. सीमा त्यागी ने छह दिवसीय वेबिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया सांझा प्रयास सराहनीय है। कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन युवाओं को मिला है। युवा इनका लाभ उठाएं। उन्होंने वैश्विक शांति एवं शैक्षणिक उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त किए। यू.के. के प्रो. पाॅल मिलर, पूर्व कुलपति डाॅ. दशोरा तथा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा समापन सत्र में बतौर अतिथि जुड़े रहे। आयोजन प्रभारी डाॅ. हेमलता तलेसरा ने आभार जताया। उल्लेखनीय है कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा वल्र्ड कांस्टीट्यूशन पार्लियामेंट एसोसिएशन, कामनवेल्थ काउंसिल फोर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेंजमेंट, श्रीमती के.बी. दवे काॅलेज आॅफ एजुकेशन तथा राजस्थान काउंसिल आॅफ एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेंजमेंट के संयुक्त तत्वावधान् में वेबिनार आयोजित की गई। इसमें 23 देशों के 14 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Share This News